Gothaan Thief : जैजैपुर क्षेत्र के गोठान में हुई चोरी, 4 दिन में 2 बार हुई चोरी, 2 लाख का सामान पार, सरपंच की शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के ओड़ेकेरा गांव के गोठान में 4 दिनों के भीतर 2 बार चोरी की घटना हुई है.



ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के सरपंच छोटेलाल भारद्वाज ने बताया कि 15 फरवरी की रात गोठान में बने शेड के टिन को अज्ञात चोरों ने चोरी की थी. थाने में मामले की लिखित शिकायत हुई थी और पुलिस जांच कर रही थी कि 18 फरवरी को गोठान में दूसरी बार चोरी की घटना हो गई. चोरों ने फिर से शेड के टिन की चोरी की है. सरपंच की लिखित शिकायत के बाद आज जैजैपुर थाने के प्रभारी गोपाल सतपथी जांच के लिए पहुंचे थे.

जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर जांच की जा रही है. अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका है और चोरी की घटना के संबंध में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti : जांजगीर में कोर्ट लाते वक्त एट्रोसिटी का आरोपी हुआ पुलिस हिरासत से फरार, अब तक पता नहीं चला... ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक तैनात...

error: Content is protected !!