Happy Birthday Abhishek Bachchan: बचपन में इस परेशानी से जूझ रहे थे अभिषेक, 9 साल की उम्र में हुई बीमारी की पहचान

बॉलीवुड स्टार अभ‍िषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना 46वां जन्मद‍िन मना रहे हैं. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सक्सेस का आनंद उठा रहे अभ‍िषेक अपने दोनों ही लाइफ साइड में कभी मुश्क‍िलों का सामना कर चुके हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के स्ट्रगल से तो लगभग सभी वाक‍िफ हैं, पर उनकी न‍िजी जिंदगी की कुछ कठ‍िनाइयों से लोग अनजान हैं. अभ‍िषेक बचपन में एक बीमारी के श‍िकार थे. उन्हें डाइलेक्स‍िया था.



9 साल की उम्र में डायग्नोस हुई थी बीमारी 

नौ साल की उम्र में अभ‍िषेक के डाइलेक्स‍िया से ग्रस्त होने का पता चला था. यह व‍िकार खासकर बच्चों में पाया जाता है. इसमें बच्चों में पढ़ने की क्षमता नहीं होती, वे शब्दों को पहचान नहीं पाते और उसे पढ़ने या बोलने में सक्षम नहीं होते हैं. अभ‍िषेक के साथ भी बचपन में कुछ ऐसा ही था. इस बीमारी के बारे में अगर और जानना है तो आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर देख सकते हैं. फिल्म में दर्श‍िल सफारी ने डाइलेक्स‍िया से ग्रस्त बच्चे का बेहतरीन किरदार निभाया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

अभ‍िषेक बच्चन भी इसी बीमारी से ग्रस्त थे. सही ट्रीटमेंट के बाद अभ‍िषेक की बोली सही हुई और आज उनकी फर्राटेदार डायलॉग डिलीवरी सुन, लगता ही नहीं क‍ि एक्टर कभी इस बीमारी का श‍िकार थे.

इस कारण बीच में छोड़ दी पढ़ाई 

अभ‍िषेक ने मुंबई स्थ‍ित जमनाबाई नर्सी स्कूल और बॉम्बे स्कॉट‍िश स्कूल के बाद दिल्ली स्थ‍ित मॉर्डन स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. इसके बाद वे स्व‍िट्जरलैंड स्थ‍ित Aiglon College गए. उन्होंने बॉस्टन यून‍िवर्स‍िटी भी अटेंड की है. लेक‍िन बॉस्टन में उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और वापस भारत आ गए. एक्टर ने कुछ समय पहले इसका कारण भी बताया था. उन्होंने कहा था कि चूंक‍ि प‍िता अम‍िताभ बच्चन आर्थ‍िक परेशानी में थे, इसल‍िए अपनी फैमिली को सपोर्ट करने अभ‍िषेक वापस भारत आ गए थे.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

ये है एक्टर की आने वाली फिल्में 

साल 2000 में अभ‍िषेक ने रिफ्यूजी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने ओम जय जगदीश, जमीन, रन, युवा, धूम, बंटी और बबली, सरकार, दस, ब्लफमास्टर, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, दिल्ली-6, पा, रावण, बोल बच्चन, मनमर्ज‍ियां जैसी हिट फिल्में दी हैं. अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज उनकी सीरीज ब्रीद ने अभ‍िषेक के एक्ट‍िंग टैलेंट को बेहद पॉपुलैर‍िटी दी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में दसवीं और SSS-7 शामिल हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!