जांजगीर चाम्पा. जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव चंद्रा, सपेरे के रोल में नजर आए. दरअसल, बसपा विधायक केशव चन्द्रा, भोथीडीह ( जैजैपुर ) से उच्चभिट्ठी ( सारंगढ़ ) में पारिवारिक भतीजे की बारात में शामिल होने अपने कार्यकताओं के साथ पहुंचे थे, जहां बारात में वे नागिन धुन में जमकर नाचे.
इस दौरान वे सपेरे के रोल में नजर आए. विधायक केशव चन्द्रा के डांस का यह वीडियो जिले में जमकर वायरल हो रहा है और विधायक के जुदा अंदाज के डांस वीडियो को लोग पसंद भी कर रहे हैं.