जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने महिला समूहों और जरूरतमंद को जनसम्पर्क राशि का वितरण किया

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने महिला समूहों को जनसम्पर्क राशि का वितरण किया है. यहां क्षेत्र के सेंदरी, लोहराकोट, छीतापड़रिया, डोंगिया, ओड़ेकेरा, किकिरदा समेत अन्य गांवों के महिला समूहों को विधायक कार्यालय में जनसम्पर्क राशि का वितरण किया गया है.



विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि महिला समूहों को आर्थिक रूप से अग्रसर करने राशि का वितरण किया गया है, ताकि महिलाएं, समूह के माध्यम से कार्य कर लाभ अर्जित कर सके. साथ ही, जनसम्पर्क राशि से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी मदद दी गई है. विधायक का कहना है कि क्षेत्र के लोगों का सर्वांगीण विकास हो, इस दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत जरूरतमंद लोगों को जनसंपर्क राशि का वितरण किया गया है.

error: Content is protected !!