जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ठूठी में जिला खनिज न्यास संस्थान मद से 30 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण आज विधायक केशव चन्द्रा ने किया है. इस दौरान जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा, जैजैपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यहां जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि ठूठी गांव के अस्पताल में नवीन भवन बनने के बाद लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि होगी. 30 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बना है, जिसके निर्माण की मांग की जा रही है और प्रयास के बाद अस्पताल के भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी. आज अस्पताल भवन का लोकार्पण भी हो गया है. निश्चित ही, ठूठी समेत आसपास गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.