जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, जांजगीर में बाइक चोरी की घटना बढ़ गई है. इसे देखते हुए पुलिस द्वारा मुखबिर लगाई गई थी. इस बीच कचहरी चौक के पास पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बाइक सवार को रुकवाया और दस्तावेज की मांग की गई तो वह दस्तावेज नहीं दे सका. युवक का नाम मोनू कश्यप है, जो शांतिनगर जांजगीर का रहने वाला है.
पूछताछ में उसने बताया कि 3-4 माह पहले भीमा तालाब के पास हैंडिल को तोड़कर बाइक की चोरी की थी. प्रकरण में आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और आरोपी युवक मोनू कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.