जैजैपुर क्षेत्र में मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा लगाया गया कोविड टीकाकरण कैम्प, लोगों में दिखा उत्साह, टीकाकरण में निभाई भागीदारी

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गावों में कैम्प लगाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण महा अभियान के तहत आज, सलनी गांव में मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा टीकाकरण करने कैम्प लगाया गया और यहां 110 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.
सलनी गांव में ही टीकाकरण होने से लोगों में उत्साह दिखा और हर वर्ग के लोगों ने टीकाकरण कार्य में अपनी भागीदारी निभाई और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास की लोगों ने सराहना की है.



स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. गांवों में जाकर टीकाकरण कैम्प किया जा रहा है, जिसके बाद टीकाकरण कराने लोगों में रुचि भी दिखाई दे रही है.

टीकाकरण कैम्प को सफल बनाने डॉ . संजीव कुमार अहिरवार (चिकित्सा अधिकारी आयुष ), डॉ. भूपेन्द्र कुमार श्रीवास ( चिकित्सा अधिकारी आयुष ), श्रीमती एन. टोप्पो (एल. एच .व्ही.), रामायण प्रसाद (फार्मा.), कु.विनिता साहू (सी.एच.ओ.), लेखराम चन्द्रा (प्राचार्य ), पुष्पेन्द्र चन्द्रा (शिक्षक), सम्मेलाल टंडन (शिक्षक ), सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का योगदान रहा.

error: Content is protected !!