अरसिया गांव में विधायक केशव चन्द्रा ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, जनसम्पर्क राशि का भी वितरण किया

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के अरसिया गांव में केशव चन्द्रा ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया है. विधायक ने अरसिया गांव के मन्झुवा तालाब के पास 5 लाख की लागत से बनने वाली नाली निर्माण और डेढ़ लाख की लागत से बनने वाले छतदार चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन किया है.



इस दौरान विधायक केशव चन्द्रा ने महिला समूह की जनसम्पर्क राशि के चेक का वितरण किया है. कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा और जैजैपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा मौजूद थे.

यहां विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि गांवों के विकास को लेकर वे सतत प्रयासरत हैं और लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे हैं. अरसिया गांव से लोगों की मांग आई थी, जिसे स्वीकृति दी गई थी और राशि आने के बाद निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन किया गया है.

error: Content is protected !!