जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के द्वारा नन्देली गांव में 5 फरवरी को पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा, जिसकी लागत राशि 2 करोड़ 10 लाख 35 हजार रुपये है. साथ ही, 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन करेंगे.
आपको बता दें, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में अभी पिछले हफ्ते भर में करोड़ों के निर्माण कार्यों का विधायक केशव चन्द्रा के द्वारा भूमिपूजन किया जा चुका है. इसी के तहत 5 फरवरी को नंदेली गांव के लोगों को विधायक द्वारा सौगात दी जाएगी.
विधायक केशव चन्द्रा ने कहा है कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं और जन सुविधा बढ़ाने की लगातार कोशिश की जा रही है.