खरौद के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक मोहनलाल यादव का निधन

जांजगीर-चाम्पा. छग की काशी खरौद के शुकुलपारा निवासी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक मोहनलाल यादव का निधन 30 जनवरी को हो गया है. वे 79 वर्ष के थे. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र मनोहरलाल यादव ने दी. वे अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र, एक पुत्री और पौत्र-पौत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार महानदी तट मुक्तिधाम में किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में स्वजातीय बन्धु एवं नागरिकगण उपस्थित थे.



आपको बता दें, सेवानिवृत प्रधानपाठक मोहन लाल यादव, शिक्षकीय कार्य के प्रति काफी समर्पित थे. वे रियाटर होने के बाद भी स्कूलों में कई साल तक निःशुल्क पढ़ाते रहे. उनके व्यक्तित्व से छात्र काफी प्रभावित थे. उन्होंने अपने जीवन में बेहतर शिक्षकीय कार्य से समाज में और छात्रों के बीच अमिट छाप छोड़ी है, जिसे हमेशा याद किया जाएगा.

error: Content is protected !!