जांजगीर-चाम्पा. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जैजैपुर में पीओडी कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक के अनेक गांवों के कुष्ठ के मरीज कैम्प में पहुंचे.
जांजगीर से पहुंचे जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप गोप के द्वारा लेप्रोसी मरीजों की जांच की गई और मरीजों को एम.सी.आर चप्पल का वितरण किया गया. यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा कुष्ठ मरीजों को दवाई खाने की सही विधि बताते हुए लेप्रोसी से संबंधित जानकारी प्रदान की गई. साथ ही, कुष्ठ मरीजों से भेदभाव को मिटाने के लिए उपस्थित सभी को प्रेरित किया गया.
मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ के संभावित मरीजों की खोज की जा रही है. इसमें मितानिनों से सहयोग करने की अपील की गई.