जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के हसौद क्षेत्र के परसदा गांव में संत बाबा गुरुघासीदास की जयंती का आयोजन किया गया. जयंती कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि राजेश लहरे शामिल हुए और जैतखम्भ की पूजा-अर्चना की.
यहां राजेश लहरे ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने जो सदमार्ग बताया है, हमें उस मार्ग में आगे बढ़ना चाहिए. बाबा ने मनखे-मनखे एक सामान का संदेश दिया है, उसे हमें आत्मसात करना चाहिए.
इस मौके पर भुवन जांगड़े, हरदीडीह सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण उरांव, शंकर यादव, सन्तोष पटेल समेत ग्रामीण मौजूद थे.