जांजगीर-चांपा. पामगढ़ ब्लाक के हिर्री गांव के प्राथमिक शाला के स्मार्ट क्लास रूम की दीवार पर लगा टाईल्स उखड़ कर गिर गया, जिससे 2 छात्र घायल हो गये. घटना के वक्त बच्चे मध्यान्ह भोजन कर रहे थे. घायल बच्चों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया गया हैै।. घटना के समय काफी संख्या में बच्चे वहां भोजन कर रहे थे.मिली जानकारी के अनुसार, पामगढ़ ब्लाक के हिर्री गांव के प्राथमिक शाला में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम में मध्यान्ह भोजन के दौरान दीवार पर लगी टाईल्स उखड़ कर गिर गई, टाईल्स गिरने से 2 बच्चे ईश्वर कुमार और विवके कुमार घायल हो गए. दोनों बच्चों के सिर, हाथ-पैर सहित कई जगह पर चोट लगी. घटना के वक्त उस क्लास रूम में दर्जन भर बच्चों के मौजूद होने की जानकारी सामने आई है.इस मामले में स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार घृतलहरे ने बताया कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन का समय था. इसी दौरान कुछ बच्चे स्मार्ट क्लास के अंदर खाना खाने के लिए बैठे थे. इसी दौरान स्मार्ट क्लास में लगा टाइल्स उनके ऊपर गिर गई जिसे दो बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ लाया गया है.
प्राथमिक शाला हिर्री के प्रभारी प्रधानपाठक अमृतलाल ज्योति ने बताया कि सत्र 2019-20 में स्मार्ट क्लास का निर्माण किया गया था, जिस दौरान टाइल्स लगाई गई थी.