Student Protest : डभरा क्षेत्र के मिडिल स्कूल में छात्र-छात्राओं ने जड़ा ताला, गेट पर बैठकर नारेबाजी करते किया प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के गुस्से की ये थी वजह… खबर पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के कौड़िया गांव के शासकीय उन्नयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और गेट पर बैठकर छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी की. स्कूल में 3 साल से पढ़ाई प्रभावित हो रही है, क्योंकि स्कूल में एक ही शिक्षक हैं.



ऐसे में शिक्षक को संकुल या बीईओ ऑफिस में काम से जाना पड़ता है, जिसके बाद स्कूल की पढ़ाई भगवान भरोसे हो जाती है. अभिभावकों ने कई बार शिक्षक की मांग की, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. नतीजा यह हुआ कि छात्र-छात्राओं को तालाबंदी कर गेट पर बैठना पड़ गया.
मामले में डभरा बीईओ बीएस बंजारे ने स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी.

error: Content is protected !!