शादी की खुशी बदली मातम में.. बस के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

चंपावत: उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तराखंड के चंपावत में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।



14 people death in road accident   :  जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी 16 लोग शादी समारोह से लौट रहे थे तभी सुबह 3-4 बजे के बीच बस खाई में गिर गई। वहीं गंभीर चोट लगने से 14 लोगों को मौत हो गई। SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सिर्फ दो लोगों की जान बचा पाई। बताया जा रहा है कि बारात में शामिल सभी लोग टनकपुर की पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान बस हादसे का शिकार हो गया।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

14 people death in road accident :  रेस्क्यू टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। मृतकों के शव निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज रही है। बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ है वह चंपावत मुख्यालय से काफी दूर है। जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम को वहां तक पहुंचने में देरी हुई। वहीं शव को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!