रायपुर. छत्तीसगढ़ में फरवरी के महीने में भी कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं, जिसके चलते तापमान सामान्य से कम रहेगा। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में सामान्य से कम बारिश होगी।
जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है और तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।