इस यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला कुलपति, प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी नई VC नियुक्त

देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के नए कुलपति के तौर पर प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को नियुक्त किया गया है.



वह जेएनयू की पहली महिला कुलपति होंगी. इनका कार्यकाल पांच सालों के लिए होगा, धुलिपुड़ी इससे पहले सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त थीं. पिछले साल जेएनयू के कुलपति के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे. कुमार को अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

 

दो महिला कुलपति… शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब दिल्ली के दो बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के कुलपति का पद महिलाओं द्वारा सुशोभित किया जा रहा है. इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रोफेसर नजमा अख्तर को कुलपति बनाया गया था. वहीं अब प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित को जेएनयू का कुलपति बनाया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इससे पहले 4 फरवरी को लिए गए एक अहम फैसले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन का चेयरमैन नियुक्त किया था. प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को अगले 5 वर्षों के लिए यूजीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

 

कौन हैं प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित का जन्म सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में हुआ. वह तेलुगु, तमिल, मराठी, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, कन्नड़, मलयालम और कोंकणी भाषा की ज्ञाता हैं, उन्होंने स्कूली शिक्षा चैन्नई से ली जिसमें उन्होंने राज्य में प्रथम रैंक हासिल की थी. कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से सामाजिक कार्य में डिप्लोमा, बी.ए. इतिहास और सामाजिक मनोविज्ञान में 1983 प्रेसीडेंसी कॉलेज, मद्रास से किया. वह यूनिवर्सिटी फर्स्ट रैंक और गोल्ड मेडल विजेता थी. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने 1985 में पोस्ट ग्रेजुएशन एम.ए. राजनीति विज्ञान प्रेसीडेंसी कॉलेज से किया. प्री डॉक्टरल डिग्री- एम.फिल इन इंटरनेशनल रिलेशंस पेपर्स एंड रिसर्टेशन 1986 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से किया. डॉक्टरेट पीएच.डी. अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ‘संसद और विदेश नीति में’ पर थीसिस भारत नेहरू वर्ष जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ अंतर्राष्ट्रीय संबंध से किया है.

error: Content is protected !!