जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा से क्षेत्र के युवाओं ने सौजन्य मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है.
युवाओं ने ज्ञापन में बताया है कि विगत3-4 वर्ष से सीएफ़डीएफ, ट्रैफिक पुलिस, आर्मी एवं पुलिस की भर्ती नहीं निकलने से और भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण क्षेत्र के युवा, बेरोजगार हो रहे है. इस दिशा में उचित पहल करने हेतु विधायक केशव चन्द्रा को अवगत कराते हुए युवाओं ने अपनी बात रखी.
युवाओं के ज्ञापन को लेकर केशव चन्द्रा ने कहा है कि वे युवाओं के हित में हमेशा आगे बढ़कर कार्य करते रहे हैं. युवाओं के ज्ञापन में भर्ती सम्बन्धी जो भी बातें रखी गई है, उस दिशा में उचित पहल की जाएगी और युवाओं की मांग को पूरी करने के लिए सरकार से पत्राचार किया जाएगा.