Accident Big News : तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की मौत, वैन में फंसे पति के शव को निकालने में जुटे ग्रामीण और पुलिस, शिवरीनारायण पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहर्सी-धरदेई गांव के बीच तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकराई गई. हादसे में वैन में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. टक्कर के बाद पति का शव वैन में ही फंसा है, जिसे निकालने ग्रामीण और पुलिस मशक्कत कर रही हैं. पत्नी को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है.



जानकारी के मुताबिक, लोहर्सी गांव के नरेश श्रीवास, अपनी पत्नी पूनम श्रीवास के साथ वैन से ससुराल पेंड्री गांव जा रहे थे. वे लोहर्सी से आगे धरदेई गांव के पहले पहुंचे थे, तभी मोड़ पर तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकराई गई और नरेश श्रीवास, वैन में ही फंस गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी पूनम को पामगढ़ अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident Death : वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक सवार अधेड़ की मौत, पंतोरा क्षेत्र का मामला

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और वैन में फंसे शव को निकालने की कोशिश की जा रही है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर है और शव को वैन से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : दुरपा और कनस्दा के बीच 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से 1 व्यक्ति की हुई मौत, 1 घायल व्यक्ति को खरौद के CHC में कराया गया भर्ती, दूसरे को मामूली चोट आई

 

error: Content is protected !!