भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है. अभिनेत्री अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के माध्यम से फैंस का दिल जीत रही हैं. अब अभिनेत्री को हाल ही में महाराष्ट्र में वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान 2022 से सम्मानित भी किया जा चुका है .
इस अवॉर्ड से सम्मानित होने की तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा कर दी है. हम बता दें कि अक्षरा अब भोजपुरी इंडस्ट्री एक जाना माना नाम है. उनकी मूवीज देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ थिएटर में मिल जाती है. अक्षरा के बारे में बता दें कि वह बीते वर्ष बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दी थी. इस शो से आने के उपरांत उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन हुआ है. वह अब पहले से अधिक हॉट हो गई हैं.
यदि हम बात करें अक्षरा के वर्कफ़्रंट के बारें में तो वह जल्द ही प्राण जाए पर बचन न जाये, बबुआ बवाली समेत कई मूवीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती हुई नज़र आने वाली है.