Arrest : छेड़छाड़ के आरोपी को 4 माह बाद गिरफ्तार कर सकी डभरा पुलिस, घटना के बाद से था फरार, नहीं आ सका था पुलिस के हाथ

जांजगीर-चाम्पा. रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 4 माह बाद डभरा पुलिस पकड़ सकी है. घटना के बाद आरोपी फरार था और पुलिस के हाथ नहीं आ सका था.



घटना 8 अक्टूबर 2021 की है. युवती अपनी छोटी बहन के साथ दुर्गा पूजा कर लौट रही थी, तभी आवासप्लाट निवासी नन्दू केंवट पहुंचा और रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर युवती को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद युवती ने अपने पिता को बुलाया तो युवक नन्दू केंवट ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 341, 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे अब 4 माह बाद डभरा पुलिस पकड़ सकी है. इससे पहले 4 माह तक आरोपी, पुलिस के लंबे हाथ से दूर था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!