Assault FIR : 4 लोगों ने मिलकर चाचा-भतीजा की पिटाई की, जैजैपुर पुलिस ने केस दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के गुंजियाबोड़ गांव में होली के लिए लकड़ी ले जाने को लेकर 4 लोगों ने मिलकर चाचा-भतीजा की पिटाई कर दी. डंडे और हाथ-मुक्के से मारपीट करने से दोनों को चोट आई है.



पुलिस के मुताबिक, गुंजियाबोड़ गांव का चैतराम यादव, बांकीमोंगरा में ड्राईवरी का कार्य करता है. होली में वह अपने गांव आया है. उसके घर के पास रखी लकड़ी को किसी ने होली में डाल दिया था. इस बात को लेकर चैतराम यादव, गांव के ठेले के पास बोल रहा था, तभी गांव के अनिल यादव, शनि यादव, विकास यादव और मनोज यादव ने चैतराम यादव की पिटाई कर दी. यहां बीचबचाव के लिए चैतराम का भतीजा पहुंचा तो चारों ने मिलकर भतीजे की भी पिटाई कर दी. मामले में जैजैपुर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : जेल से लौटकर आए बाप-बेटे ने सेमरा गांव में दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई की, CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लिया... पुलिस ने 2 दिन पहले निकाला था जुलूस...

error: Content is protected !!