Big Breaking : जांजगीर. शिवरीनारायण मेले में चाकू से गोदकर युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया, इस वजह से हुई थी वारदात और ऐसे हुआ संगीन जुर्म का खुलासा… विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण मेले में चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी नाबालिग लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया है.



शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि मेले में 27 फरवरी को खरौद के युवक शिवराज देवांगन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया था. लहूलुहान हालत में उसे बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां युवक ने दम तोड़ दिया था. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

इस बीच मुखबिर से पता चला कि शिवरीनारायण में अपने रिश्तेदार के घर रहने वाले 17 साल के नाबालिग लड़के के द्वारा नशे में मेले में हत्या करने की बात कही जा रही है. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया तो उसने वारदात का खुलासा किया और बताया कि मेले में मामूली कहासुनी के बाद उसने चाकू से वार किया था.

टीआई ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़के की पहचान कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष भी कराई गई है, क्योंकि मृतक युवक के दोस्त साथ थे, जिन्होंने चाकू मारकर आरोपी को भागते देखा था. यहां मृतक युवक के दोस्तों ने उसकी पहचान भी की है, जिसके बाद हत्या के आरोप में आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!