जांजगीर-चाम्पा. जनपद पंचायत जैजैपुर के सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन बिहान योजना के अंतर्गत संचालित महिला स्व सहायता समूहों की बैठक आयोजित की गई.
जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा ने सम्मिलित होकर महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में जानकारी साझा की. यहां महिला समूहों को कार्य के दौरान ग्राम पंचायतों में हो रही परेशानियों को समूह की सदस्यों ने विधायक को जानकारी दी, जिस पर विधायक केशव चन्द्रा ने समस्या निराकरण का आश्वासन दिया.