सक्ती के सरकारी अस्पताल के सामने से बाइक की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आए व्यक्ति की बाइक चोरी होने का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और चोरों की पतासाजी में जुट गई है.



रिपोर्टकर्ता शख्स, अपनी पत्नी की इलाज के लिए सक्ती के सरकारी अस्पताल आया हुआ था और बाइक को अस्पताल के सामने खड़ी किया हुआ था, जब वह इलाज के बाद घर जाने के लिए बाइक के पास गया तो देखा कि बाइक की चोरी किसी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है. शख्स ने आसपास बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला, जिसकी रिपोर्ट उसने ने सक्ती थाने में दर्ज कराई है.

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!