छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें शैक्षणिक योग्यता सहित पूरी डिटेल

रायपुर. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व एंव आपदा प्रबंधन विभाग ने पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए 4 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।



पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा संबंध में सीजी व्यापमं की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 04 मार्च 2022 से शुरू हो जाएगी। वहीं 22 मार्च को आवेदन की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है। परीक्षा की संभावित तिथि 10 अप्रैल 2022 (रविवार) है। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

राजस्व विभाग की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए 24 जिलों के कुल 301 पदों भरे जाएंगे। इनमें 122 पद अनारक्षित, 28 पद ओबीसी, 26 पद एससी व 125 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं योग्यता की बात करें तो 12वीं पास भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ आवेदक के पास DCA / PGDCA अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना जरुरी है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!