ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में कैरियर गाइडेंस कम काउंसलिंग सेमीनार 26 मार्च को

जांजगीर. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में कैरियर गाइडेंस कम काउंसलिंग सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। कौटिल्य ऐकडमी इंदौर से गगन अवस्थी प्रख्यात मोटीवेटर, मनौविज्ञानिक, कैरियर काउंसलर, इंदौर, सीजे होरा काउंसलिंग साइकोलोजिस्ट, के. कृष्ण कुमार चाईल्ड साइकोलोजिस्ट एवं शाररिक व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के उपस्थिति में – 26/03/2022 को विद्यालय में प्राचार्य श्रीमति सोनाली सिंह व डायरेक्टर आलोक अग्रवाल, सदस्य श्रीमती बबीता धानुका, आशीष कुमार अग्रवाल के सानिध्य में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कम काउंसलींग सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

इस सेमीनार के मुख्य विषय व्यवहार, लक्ष्य निर्धारण, स्मरण शक्ति में वृध्दि, समय प्रबंधन, दूरदर्शिता, कुशल वाकपटुता, दिशा निर्धारण एवं अन्य जीवन में प्राप्त सफलताओं पर बहुत ही सहज व सरल रूप से बच्चों को प्रेरित किया जायेगा।
कार्यक्रम का पंजीयन शुल्क ब्रिलियंट स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 100 रू. अन्य स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 200 रू. एवं अभिभावकों के लिए 300 रू. रखा गया है।

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, करंट से हाथी की मौत मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे...

error: Content is protected !!