जांजगीर-चाम्पा. सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी ने डभरा बीईओ ऑफिस के लिपिक को सस्पेंड कर दिया है और उन्हें मालखरौदा बीईओ ऑफिस अटैच किया है.दरअसल, डभरा ब्लॉक के रामभाठा के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक जागेश्वर मैत्री की सर्विसबुक में जाति वाले कॉलम में कागज चिपकाकर मौवार जाति दर्ज किया था, वहीं बोहारडीह के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक पोखराज मैत्री द्वारा सर्विस बुक की जाति वाले कॉलम में जाति दर्ज नहीं करने और सर्विस बुक में काटछांट कर कागज चिपकाने के मामले की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई थी. इस मामले में प्रधान पाठक पर कार्रवाई भी हुई थी.
इधर, डभरा बीईओ ऑफिस के लिपिक सालिकराम पटेल के द्वारा प्रकरण की जानकारी होने के बाद भी आपत्ति नहीं की गई. मामले की गम्भीरता को देखते हुए सक्ती डीईओ बीएल खरे ने लिपिक सालिकराम पटेल को निलंबित कर दिया है.