dowry harassment : महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया, हसौद पुलिस ने पति, सुसर, सास, ननन्द और देवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के हरेठीकला गांव में दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति, ससुर, सास, ननन्द और देवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.



हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि कलाबाई की शादी 2016 में हरेठीकला गांव के मनीराम जाटवर से हुई थी, तब से पति मनीराम जाटवर, ससुर सुखराम जाटवर, सास सुशीला जाटवर, ननन्द गौरी जाटवर और देवर तीरथ जाटवर के द्वारा दहेज को लेकर गाली-गलौज देते हुए मारपीट, जान से मारने की धमकी दी जाती थी. मामले की रिपोर्ट कलाबाई जाटवर ने हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 498, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!