England Championships final : कौन हैं लक्ष्य सेन, इंग्लैंड में रच डाला इतिहास, 20 साल की उम्र में जीते ये खिताब

वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गत चैम्पियन मलेशिया के ली जि जिया को हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल (All England Championships Final) में प्रवेश कर लिया. 20 साल यह खिलाड़ी प्रकाश नाथ, प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद और साइना नेहवाल के बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने एक घंटे और 16 मिनट तक चले मैच में ली को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया ।



प्रकाश पादुकोण ने 1980 में और गोपीचंद ने 2001 में खिताब जीता था जबकि प्रकाश नाथ 1947 में और महिला वर्ग में साइना नेहवाल 2015 में फाइनल हार गई थीं. लक्ष्य सेन ने इस जीत के बाद कहा, ‘‘मैं नर्वस था लेकिन सिर्फ मैच के बारे में सोच रहा था. यह ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप सेमीफाइनल था और मन में कई विचार आ रहे थे लेकिन मैने फोकस बनाये रखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैच जीता और फाइनल भी खेलने को मिलेगा.’’

पिछले छह महीने से मचा रहे धमाल
पिछले छह महीने से शानदार फॉर्म में चल रहे सेन ने दिसंबर 2021 में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 खिताब जीता और पिछले सप्ताह जर्मन ओपन में उपविजेता रहे.

सेन ने छह साल पहले इंडिया इंटरनेशनल सीरिज में ली को हराया था. उन्होंने शानदार तकनीक और मानसिक दृढता का परिचय देते हुए इतिहास रचा. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खेल को बखूबी जानते हैं क्योंकि बेंगलुरू में 2016 में प्रकाश पादुकोण अकादमी में एक्सचेंज कार्यक्रम का हिस्सा रह चुके हैं

सेन ने पहले गेम में शानदार डिफेंस का परिचय देते हए 11-7 से बढ़त बना ली. ली ने यह बढ़त 10-12 की लेकिन सेन ने फिर लंबी रेलियां लगाते हुए बढ़त कायम कर ली. ली की शटल इसके बाद नेट में चली गई और एक रिटर्न बाहर रहा. सेन ने इस बीच साल गेम प्वाइंट बनाये और पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में ली ने वापसी की और मुकाबला निर्णायक गेम तक ले गए. निर्णायक गेम में कांटे की टक्कर रही लेकिन सेन ने अपना संयम बनाये रखकर जीत दर्ज की. (भाषा इनपुट के साथ)

error: Content is protected !!