देहरादून. एक ओर सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले डीए में बढ़ोतरी की उम्मीद है तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने आज साल 2022-23 का वित्तीय बजट पेश करते हुए प्रदेश की जनता और कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि सरकार ने आज 51365 करोड़ का बजट पेश किया। इस बजट में जयराम की ओर से कर्मचारियों, कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य वर्गों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं।
बजट में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार की इस घोषणा के बाद अब आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 9000 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। मिनी आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 6100 रुपए, आंगनाबाड़ी सहायिकाओं को 4700 रुपए, आशा वर्कर्स 4700 रुपए, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपए और मिड-डे मील वर्कर्स को 3500 रुपए प्रति माह मिलेगा।
इसी प्रकार पंचायत चौकीदार को 6500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। वहीं, वाटर कैरियर शिक्षा विभाग को 3900 रुपए, जल रक्षक को 4500 रुपए, जलशक्ति मल्टी पर्पस वर्कर्स को 3900 रुपए, पैरा फिटर व पंप ऑपरेटर को 5550 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। साथ ही राजस्व चौकीदार को 5000 रुपए और राजस्व लंबरदार को 3200 रुपए प्रति माह मिलेंगे। एसएमसी शिक्षकों का मानदेय 1000 रुपए प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा की गई है। इनकी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। इन्हें नहीं हटाया जाएगा। नीति बनाने पर विचार होगा। एसपीओ को 900 रुपए प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की दरें बढ़ाने की घोषणा की गई है दूध के खरीद दाम दो रुपये बढ़ाने की घोषणा हुई है।
कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना पर 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 1000 नए आंगनबाड़ी भवन बनेंगे। मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे। इन पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अनुसूचित जाति, ओबीसी के लोगों को जो कर्ज वापस करने की स्थिति में नहीं हैं, ऐसे 12 हजार लोगों के कर्ज और जुर्माने की राशि मूलधन से वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना शुरू होगी।
वृद्धापेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष की गई है। 60 साल से ऊपर के सब लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। आय सीमा में पूरी तरह से छूट मिलेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 40 हजार नए लोगों को मिलेगी। 60 से 69 वर्ष तक के कुष्ठ रोगियों को पेंशन 850 से 1000 रुपये करने की घोषणा। दिव्यांग, विधवाओं 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपये करने की घोषणा की है। इसके अलावा 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 70 फीसदी से अधिक विकलांगों को पेंशन 1500 से 1700 रुपये की करने की घोषणा की है।
महापौर नगर निगम को 15000 रुपये प्रति माह, उप महापौर को 10000 रुपये, पार्षद नगर निगम को 6050 रुपये, अध्यक्ष नगर परिषद 8000 रुपये, उपाध्यक्ष नगर परिषद 6500 रुपये, पार्षद नगर परिषद 3000 रुपये, प्रधान नगर पंयायत 6500 रुपये, उप प्रधान नगर पंयायत 5000 रुपये और सदस्य नगर पंयायत को 3000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।