श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी. बेंगलुरु में टीम इंडिया सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज में हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मुकाबलों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत मिली थी. टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा भी अपने टेन्योर की शुरुआत एक बड़ी जीत के साथ करना चाहेंगे.
टीम इंडिया ने बेंगलुरु में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम में एक अहम बदलाव किया था, टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को बायो बबल से ब्रेक देकर चोट से हाल ही में उबरे अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया था. अक्षर पटेल ने साल 2021 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से लगातार वह भारतीय टीम के लिए लाल गेंद से विकेट निकाल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें चोट की वजह से लंबे समय तक बाहर बैठना पड़ा था.
अक्षर या सिराज में से एक को मिलेगा मौका
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को जयंत यादव की जगह मौका दिया जा सकता है. अक्षर के अलावा मोहम्मद सिराज भी अपनी दावेदारी सामने पेश कर रहे हैं. दरअसल पिंक बॉल तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है और बेंगलुरु की कंडीशन भी नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को खासी मदद दे सकती है, जिसकी वजह से टीम इंडिया जयंत यादव की जगह मोहम्मद सिराज को भी मौका दे सकती है.
ऑलराउंडर जयंत यादव का बेंगलुरु टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है और उनकी जगह मोहम्मद सिराज या अक्षर पटेल में से किसी एक को ही मौका मिलेगा. अक्षर पटेल ने भारत के लिए पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले पिंक बॉल टेस्ट में 11 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था. इस बदलाव के अलावा मोहाली की टीम ही बेंगलुरु में खेलने के लिए उतर सकती है.
संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहील, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह