IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, अब तगड़ी हुई टीम

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वाटसन को आईपीएल के आगामी सत्र के लिए सहायक कोच नियुक्त किया



दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में वाटसन मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच प्रवीण आमरे, सहायक कोच अजीत आगरकर और गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के साथ काम करेंगे।

वाटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘आईपीएल, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट। एक खिलाड़ी के रूप में मेरी शानदार यादे हैं, पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ 2008 में खिताब जीतना, बेहतरीन खिलाड़ी शेन वार्न की अगुआई में, फिर आरसीबी और फिर सीएसके के साथ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में मेरी शानदार यादें हैं और अब कोचिंग का मौका। महान रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में काम करने का मौका मिलेगा।’’

error: Content is protected !!