Jaijaipur MLA : जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने की पुलिस चौकी खोलने की मांग, विधानसभा में अपनी बात रखते की मांग, जानिए गांव का नाम…

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए रायपुरा गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग की.



विधायक केशव चन्द्रा ने बताया कि रायपुरा गांव, वर्तमान में बाराद्वार थाना क्षेत्र में है. इस गांव की आबादी 4 से 5 हजार है और रायपुरा गांव, आसपास के दर्जन भर गांवों का केंद्र है. रायपुर गांव में पुलिस चौकी होने से बाराद्वार और सक्ती थाने के दूरस्थ गांवों में बेहतर पुलिसिंग सम्भव हो सकेगी.

विधायक ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से चर्चा में रायपुरा गांव को पुलिस चौकी बनाने की मांग आई है, जिसके बाद विधानसभा में इस मांग को गृहमंत्री के समक्ष रखी गई है.

error: Content is protected !!