Jaijaipur MLA : हसौद को तहसील का दर्जा, क्षेत्र के लोगों में खुशी, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा को पेड़ा से तौला गया, विधायक ने कहा, ‘जैजैपुर विस क्षेत्र के विकास के लिए सतत कार्य करते रहेंगे’

जांजगीर-चाम्पा. हसौद को तहसील का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं. आज हसौद में जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा को क्षेत्र के लोगों ने पेड़ा से तौला और तहसील का दर्जा दिलाने में अहम योगदान देने के लिए लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा, जनता कांग्रेस छग ( जे ) के जिलाध्यक्ष कमल भार्गव मौजूद थे.इस दौरान जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि 2013 में विधाययक बनने के बाद हसौद के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उप तहसील हसौद को तहसील का दर्जा देने के लिए क्षेत्रवासियों के सहयोग से कई बार आंदोलन किया गया था.नतीजा रहा कि हसौद को तहसील का दर्जा मिल गया है, जिसके बाद क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं. विधायक ने कहा कि हसौद समेत जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास करने के लिए वे आगे भी सतत संघर्ष करते रहेंगे.



इसे भी पढ़े -  Champa Big News : बेतहाशा बिजली बिल को लेकर पार्षदों के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विद्युत मण्डल का घेराव किया...

कार्यक्रम में मनहरण मनहर, मनोज साहू, रवि खटर्जी, चित्र कुमार निराला, भुवनेश्वर राठौर, सत्यनारायण चन्द्रा समेत क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

error: Content is protected !!