जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के खरवानी गांव में 4 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार, देहात भ्रमण के लिए निकली पुलिस टीम को मुखबिर से पता चला कि खरवानी गांव का गौरीशंकर आजाद, बिक्री करने के लिए मेन रोड के पास महुआ शराब को छिपा कर रखा है. इस पर पुलिस ने दबिश दी और उसके पास से 4 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है.
पुलिस ने मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत आरोपी गौरीशंकर आजाद के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.