4 साल की उम्र से ही जागरण में गाने लगी थी नेहा कक्कड़ ,भावुक कर देगी इनके संघर्ष की कहानी

हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़  आज के समय  किसी परिचय की मोहताज नहीं है और नेहा आज हमारे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली सिंगर बन चुकी है और हर कोई उनकी सुरीली आवाज का दीवाना है |नेहा कक्कड़ आज जिस भी मुकाम पर पहुंची है वहां पहुंचे के लिए नेहा ने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है और कड़ी मेहनत और और अपने टैलेंट के दम पर आज नेहा बॉलीवुड की  सिंगिंग सेंसेशन बनी है |



नेहा कक्कड़ आज के समय में करोड़ो रुपये कमाती है पर  एक समय में नेहा के घर की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब थी और नेहा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था की वे एक बहुत ही साधारण परिवार से नाता रखती है और उन्होंने बताया था की बचपन के दिनों में उनके पिता सोमोसे बेचकर परिवार का पालन पोषण किया करते थे।

अपने इस इंटरव्यू में नेहा ने ये भी बताया था की उनके पिता उनकी दीदी सोनू कक्कड़ के स्कूल के बाहर ही समोसे की दुकान लगाया करते थे और ऐसे में उनके स्कूल के बच्चे उनकी दीदी पर काफी तंज कसते थे और उनका मजाक उड़ाते थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

नेहा ने बताया था की उनका बचपन बहुत ही गरीबी में बिता था और जब नेहा की उम्र मात्र 4 साल की थी तब से ही वे भजन मंडलियों में गाना  गाने लगी थी, क्योंकि पैसों की इतनी तंगी थी कि अगर  घर का हर आदमी कुछ न कुछ काम न करें तो गुजारा करना भी मुश्किल हो जाता था और इस वजह से नेहा  पूरी पूरी रात जागरण में गाना गाती थी।

नेहा ने बताया था की उन्हें ज्यादातर धार्मिक समारोह में गाना गाने के लिए बुलाया जाता था और 4 साल से 16 साल की उम्र तक नेहा जागरण और भजन संध्या में गाना गया करती थी और उनके गाने को सुनकर लोग झुमने लगते थे और इस तरह उन्हें  काफी ज्यादा लोगो के आमंत्रण मिला करते थे जागरण में गाना गाने के लिए और वे पूरी पूर रात गाना गाती थी. और इस वजह से कभी कभी तो वे सुबह  स्कूल  भी नहीं जा पाती थी जिस वजह से नेहा की पढाई भी काफी प्रभावित होती थी।

पर नेहा ने कभी हिम्मत नहीं हारी और जिस भी तरह की परिस्थितिब होती नेहा उसी तरह से अपना काम करती और वे जो भी गाना गाती वो इतने मन से गाती की सामने वाला बस उनके  खुबसूरत संगीत में ही खो जाता  था और इस तरह से अपने जीवन की कठिनाइयों का सामना करते हुए नेहा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज वे कामयाबी की इस शिखर पर पहुँच चुकी है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

नेहा कक्कड़ ने साल 2006 में इंडियन आइडल में अपना ऑडिशन देने आई थी और उनका सिलेक्शन हो गया और यहीं से नेहा को एक अलग पहचान मिली और साल 2008 में नेहा ने एक एल्बम लांच किया जिसका नाम नेहा द रॉकस्टार रखा गया था पर नेहा को सबसे ज्यादा पहचान मिली थी फिल्म कॉकटेल का गाना सेकंड हैण्ड जवानी से और  ये गाना काफी पोपुलर हुआ था और नेहा की आवाज को लोगो ने बेहद पसंद किया था।

इस तरह से नेहा दिन पर दिन सफतला की सीढियाँ चढ़ती गयी और आज वो  फिल्म इंडस्ट्री की एक टॉप सिंगर बन चुकी है और यूथ के बीच  भी नेहा काफी लोकप्रिय है।

बता दे नेहा कक्कड़ न सिर्फ के अच्छी सिंगर है बल्कि वे एक बहुत ही अच्छी इन्सान भी है और इसका अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया  पर फैन फोल्लोविंग देखकर लगा सकते है क्योंकि आज के समय में  नेहा की सोशल मीडिया पर बहुत ही जबरदस्त फैन फोल्लोविंग है और  नेहा को फैन्स बेहद पसंद करते है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

वही नेहा कक्कड़ ने पिछले ही साल रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधी है और इन दोनों की जोड़ी बेहद ही  शानदार है और इनके वेडिंग की काफी सारी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी

error: Content is protected !!