PAK vs AUS: बाबर आजम ने खेली करियर की बेस्ट पारी, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया पर अकेले पड़े भारी

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कराची में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. जबकि पाकिस्तान को आखिरी सेशन बचाना है. इस टेस्ट के पहले ढाई दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने रनों का पहाड़ खड़ा किया तो पिच को लेकर खूब हो-हल्ला मचा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के वक्त पिच का मिजाज बिल्कुल बदल गया और ऑस्ट्रेलिया के 556 रन के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 148 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 97/2 के स्कोर पर घोषित की. इस तरह पाकिस्तान को 506 रन का टारगेट मिला.



इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. दो विकेट 21 रन के भीतर ही गिर गए थे. लेकिन फिर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और अब्दुल्ला शफीक (Abdulla Shafiq) ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 228 रन की साझेदारी हुई, इस दौरान बाबर-शफीक की जोड़ी ने कुल 524 गेंद खेलीं. यानी दोनों खिलाड़ी 85 ओवर से ज्यादा तक क्रीज पर रहे. बाबर ने चौथे दिन लेग स्पिनर स्वीपसन की गेंद पर 2 रन लेकर अपना शतक पूरा किया. यह फरवरी 2020 के बाद टेस्ट में बाबर का पहला शतक रहा. बाबर चौथे दिन 102 रन पर नाबाद लौटे.

बाबर ने खेली करियर की बेस्ट पारी

कराची टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान की हार टालने के लिए बाबर से बड़े स्कोर की उम्मीद थी और वो इस पर खरे उतरे. उन्होंने कल के 192/2 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए लंच के बाद नाथन लॉयन की गेंद पर 1 रन लेकर 150 रन पूरे किए. इस बीच, अबदुल्ला शफीक 305 गेंद में 96 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन बाबर डटे रहे. जल्द ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 158 रन के सर्वोच्च स्कोर को पार कर लिया. बाबर ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 158 रन की पारी खेली थी और यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट में 159 रन बनाते ही बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर बना लिया.

error: Content is protected !!