पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल कानूनी पंचड़े में फंसे, जानें क्या है पूरा मामला

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर-अप अरुणिता कांजीलाल कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने ऐग्रीमेंट के बाद म्यूजिक ऐल्बम शूट और प्रमोट करने में सहयोग नहीं किया।



यह म्यूजिक ऐल्बम ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का था। खबर है सोनी ने ऑक्टोपस से ऐग्रीमेंट किया था। इसके मुताबिक, इंडियन आइडल के विजेताओं को उनके साथ रोमांटिक ऐल्बम करना था। इसमें 20 गाने थे। अब अरुणिता और पवनदीप राजन पर सहयोग न करने का आरोप है।

सोनी ने किया था ऐग्रीमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, लीगल नोटिस में लिखा है, इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अप्रोच किया था। उन्होंने सूचना दी थी कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऐग्रीमेंट किया है। इसमें अरुणिता और पवनदीप की सर्विसेज देने की बात कही गई थी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

सहयोग नहीं कर रहे पवनदीप-अरुणिता
एग्रीमेंट के मुताबिक, पवनदीप और अरुणिता के इंडियन आइडल जीतने से पहले ही सोनी ने दोनों की सर्विसेज देने के लिए कमिट किया था। अब एक गाने की शूटिंग के लिए भी दोनों आर्टिस्ट प्रोड्यूसर्स का सहयोग नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले अरुणिता फिर पवनदीप ने गाने की शूटिंग, प्रमोशन और रिलीज में सहयोग करना बंद कर दिया। सोनी को जब जानकारी दी गई तो उन लोगों ने कोई ऐक्शन नहीं लिया।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

यूएस में हैं अरुणिता-पवनदीप
अरुणिता और पवनदीप यूएस में हैं। वे वहां अलग-अलग शहरों में गानों की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ सायली और दानिश भी हैं। रीसेंटली चारों की मस्ती करते हुए तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए हैं। अरुणिता का शॉर्ट फ्रॉक लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आया। तस्वीरें उनके फैन पेजज पर वायरल हैं।

error: Content is protected !!