प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : …ये कार्य नहीं कराने पर पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त की राशि प्रदान नहीं की जाएगी, प्रक्रिया की यह है अंतिम तारीख… विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर चांपा. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनार्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों को पी.एम. किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन किसानों द्वारा ई- के वाई सी नहीं कराया जाएगा, उन्हें पी एम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त का भुगतान नहीं किया जाएगा।



इस संबंध में जिले के उप संचालक कृषि एमआर तिग्गा ने बताया कि शासन द्वारा पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सही और पात्र किसानों को देने और फर्जीवाड़ा को रोकने हेतु ई-केवाईसी. करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए पी.एम. किसान पोर्टल पर भी ई-केवाई.सी. अपडेट के लिये आप्शन दिया गया है। ई-के.वाई.सी. करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पी.एम. किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र /लोक सेवा सेंटर्स / सी.एस.सी. के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकते हैं ।

कृषक द्वारा पोर्टल मे ई- के.वाई.सी. करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक की गई है। शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई- के. वाई.सी. नहीं करवाने वाले कृषकों को पी. एम. किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त की राशि प्रदान नहीं की जावेगी

error: Content is protected !!