कोरबा. सौ दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान के अन्तर्गत सप्ताह- नवम, स्तर- दो, पठन कौशल में बेहतर विडियो बनाने पर शास. प्रा. शा. नवापारा (सिरमिना) , वि.खं.- पोड़ी उपरोडा, जिला- कोरबा के शिक्षक शांति लाल कश्यप को सी. जी. स्कूल डाट इन के “पढ़ई तुंहर दुआर”पोर्टल पर हमारे नायक चुना गया है |
शिक्षक के द्वारा छ. ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह निधारित गतिविधियों का विडियो बनाकर वाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप में भेजा जाता था | शिक्षक के विडियो को इस सप्ताह 9/3/22 से 15/3/22 तक “पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल पर स्थान मिला है | पहले भी शिक्षक को अनुभव आधारित शिक्षा देने के फलस्वरूप हमारे नायक चुना गया था और बेहतर विडियो बनाने के फलस्वरूप उन्हें दूसरी बार हमारे नायक में स्थान मिला |