The Kashmir Files Box Office: हर गुजरते दिन के साथ चौंका रही है ‘द कश्मीर फाइल्स’, पांचवें दिन सबसे ज्यादा कमाई

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा में ऐसे नजारे बहुत कम देखने को मिलते हैं, जैसा कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के साथ नजर आ रहा है। रिलीज के साथ ही फिल्म सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में छायी हुई है।



सोशल मीडिया में इसको लेकर बहस छिड़ी है तो सियासी टीका-टिप्पणियों के केंद्र में भी द कश्मीर फाइल्स आ गयी है और इन सब चर्चाओं का असर बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है, जहां फिल्म हर गुजरते दिन के साथ कमाई के नये रिकॉर्ड्स कायम कर रही है।

ओपनिंग वीकेंड के बाद वर्किंग वीक में फिल्मों की कमाई आम तौर पर तकरीबन पचास फीसदी तक गिरती है, मगर द कश्मीर फाइल्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।

मंगलवार को रिलीज के पांचवें दिन फिल्म ने ओपनिंग डे के मुकाबले लगभग 6 गुना अधिक कमाई की है। ट्रेड जानकार भी द कश्मीर फाइल्स की यह रफ्तार देखकर हैरान हैं और इसके ट्रेंडिंग पैटर्न (कमाई नहीं) की तुलना बाहुबली से कर रहे हैं।

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 मार्च मंगलवार को फिल्म ने 18 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है और इसे मिलाकर फिल्म का 5 दिनों का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60.20 करोड़ हो चुका है। अगर प्रतिदिन कमाई का औसत निकालें तो द कश्मीर फाइल्स का एक दिन का कलेक्शन 12 करोड़ आ रहा है, जो किसी बड़े बजट और चेहरे वाली फिल्म की कमाई होती है।

अगर हाल ही में रिलीज हुई कुछ बड़ी फिल्मों से तुलना करें तो अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने पांचवें दिन 11.22 करोड़ का कलेक्शन किया था, गंगूबाई काठियावाड़ी ने 10.01 करोड़ और 83 ने 6.70 करोड़ जमा किये थे।

द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में कई गुना उछाल आया और क्रमश: 8.50 करोड़ और 15.10 करोड़ जमा किये। द कश्मीर फाइल्स ने ओपनिंग वीकेंड में ही 27.15 करोड़ बटोर लिये थे। इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 15.05 करोड़ जमा किये।

द कश्मीर फाइल्स की कहानी नब्बे के दौर में कश्मीर घाटी में पंडितों पर हुए जुल्मों-सितम पर आधारित है, जिसकी वजह से उन्हें बड़ी तादाद में कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। फिल्म की इस सफलता के पीछे इमोशनल कनेक्ट को सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है, जिसकी वजह से इसे माउथ पब्लिसिटी का भरपूर फायदा मिल रहा है। फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित की जा चुकी है।

फिल्म की यही रफ्तार जारी रही तो दूसरे वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता है। हालांकि, 18 मार्च को अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी, जो द कश्मीर फाइल्स के लिए चुनौती बन सकती है।

error: Content is protected !!