स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित हुए बेहद लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ये है मोहब्बतें को लाखों दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था, और इस सीरियल के साथ-साथ इसमें नजर आए तमाम कलाकारों को भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी सीरियल के एक काफी अहम किरदार को निभाती नजर आई चाइल्ड आर्टिस्ट से मिलाने जा रहे हैं…
यह चाइल्ड आर्टिस्ट कोई और नहीं बल्कि रूहानिका धवन थी, जिन्हें ये हैं मोहब्बतें सीरियल में रूही भल्ला के किरदार को निभाते हुए देखा गया था, जिन्होंने अपने प्यारे और क्यूट लुक्स के साथ-साथ अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से लाखों दर्शकों के दिलों को जीत लिया था|14 साल की हो चुकी है रुहानिका
बात करें अगर रूहानिका धवन की, तो इनका जन्म 25 सितंबर, 2007 को मुंबई में हुआ था, और वर्तमान समय में वह IGCSE स्कूल में पढ़ती है और अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहती हैं| इतनी छोटी सी उम्र में ही वह एक फैशन शो के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक भी कर चुकी है, जहां पर उन्हें एक बेबी पोशाक में देखा गया था| इसके अलावा 22 नवंबर, 2014 को वह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी एक गेस्ट के रूप में नजर आई थी|
‘ये है मोहब्बते’ से मिला फेम
रूहानिका धवन ने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की थी| उन्होंने साल 2012 में ज़ी टीवी चैनल के सीरियल मिसेज कौशिक की पांच बहुएं सीरियल में आशी के किरदार को निभाते हुए देखा गया था| लेकिन, इन्हें सीरियल ये है मोहब्बतें में रूही भल्ला के किरदार को निभाने के बाद असली लोकप्रियता हासिल हुई थी, और इसके बाद ही ने घर-घर में जाना जाने लगा था|
सबसे पॉपुलर फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए इन्हें इंडियन टेली अवार्ड भी मिला था| इसके बाद साल 2014 में इन्होंने बॉलीवुड फिल्म जय हो में एक कैमियो भी निभाया था|रूहानिका धवन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में बताया था कि इस वक्त वह किसी बड़े प्रोजेक्ट में इसलिए नजर नहीं आ रही है, क्योंकि इस वक्त वह अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहती हैं|उन्होंने बताया कि तकरीबन 2 साल हो चुके हैं, जबसे इन्होंने किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कैमरे का सामना नहीं किया है| हालांकि, वह अभी भी दर्शकों के संपर्क में रहना चाहती हैं, जिस वजह से वह विज्ञापनों, वेब सीरीज और फिल्मों में छोटी भूमिकाओं को निभाते हुए एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय रहना चाहती हैं|
सोशल मीडिया पर सक्रीय है रूहानिका
इस सब के साथ साथ रूहानिका धवन आज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, और उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर ही खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस शेयर करते हुए देखा जाता है| इनमें रूहानिका बेहद ही शानदार और बिंदास अंदाज में नजर आती हैं|
आज लुक्स के मामले में रूहानिका धवन बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हो चुकी हैं, जैसा कि आप खुद भी इनकी की गई पोस्ट्स को देखते हुए अंदाज़ा लगा सकते हैं| और शायद यही वजह है कि आज रूहानिका धवन के आज सोशल मीडिया पर लगभग एक से डेढ़ मिलियन फॉलोव्र्स मौजूद है|