दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद वरुण सूद ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर कह डाली ये बड़ी बात

वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल का ब्रेकअप हो चुकी है. इसके बारे में तो हर कोई जानता ही है. लेकिन उसके बाद से दिव्या और वरुण चर्चा में बने हुए हैं. वरुण को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. मानना ये है कि वरुण की वजह से ही दिव्या ने उनसे अलग होने का फैसला दिया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने दोनों के ब्रेकअप की वहज मधुरिमा रॉय को बताया है, जो वरुण की दोस्त हैं.



हालांकि इस मुद्दे पर दिव्या ने वरुण का बचाव भी किया. अब इस पूरे मामले पर वरुण सूद ने खुद चुप्पी तोड़ी है. उनका लोगों से यही कहना है कि एक दूसरे पर ऐसे आरोप लगाने से अच्छा है कि थोड़ा स्पेस दिया जाए.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़े सीपत गांव में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 2 दिवसीय दिव्यांग सम्मेलन आयोजित, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, दिव्यांग बच्चों ने संगीत की दी सुंदर प्रस्तुति

वरुण ने ट्वीट कर लिखा, ‘हाय, सभी को बस यही बताना चाहता हूं, सांस लेने दो लोगों को. दो लोग अगर किसी बात को लेकर चुप हैं तो जाहिर सी बात है कि वो कुछ जानने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरे को दोष देने का खेल छोड़ दो. स्पेस दो थोड़ा प्लीज.’ वरुण के ट्वीट करने से पहले दिव्या ने भी एक ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अलग होने के बाद सभी की तरफ से दबाव की स्थिति पैदा कर दी गई है. इसे बंद कर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

दिव्या ने कहा– सबसे ज्यादा दुख कब होता है क्या आप जानते हैं. मुझे लोग कहीं पर देखना चाहते है, लेकिन वहां मैं रहना नहीं चाहती हूं. दबाव डालते हैं वो, धमकाते हैं, रोते हैं वो… किसी को पता नहीं होता घर में क्या होता है… जानने की जरूरत नहीं है किसी को. मुझे एक मिनट के लिए भी आगे बढ़ने नहीं दे रहा यह सोशल प्रेशर. बंद करो इसे. बता दें कि दिव्या अग्रवाल ने 6 मार्च को पोस्ट शेयर कर बताया था कि वरुण सूद और वो अलग हो चुके हैं. लेकिन दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी.

error: Content is protected !!