Big Accident : जांजगीर. तेज रफ्तार कार पलटी, 3 की मौत, 3 घायल, तीनों घायल को बिलासपुर रेफर किया गया

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया-झूलन गांव में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पलट गई. हादसे में 3 व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 3 अन्य लोग घायल हुए हैं. तीनों घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.दरअसल, मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी से पकरिया-झूलन बारात आई है. यहां 6 बाराती, कार में सवार होकर जा रहे थे. तेज रफ्तार होने से सड़क किनारे कार पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार कई बार पलटी हुई है और हादसे में 3 व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 3 लोग घायल हुए हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!