Bike Thief : जांजगीर. चोरी की 2 बाइक के साथ 2 चोर और 2 खरीददार गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने चोरी की 2 बाइक के साथ 2 चोर और 2 खरीददार को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि हसौद के पेट्रोल पंप के पास से बाइक की चोरी हुई थी. इस बीच पता चला कि सरसीवां का आदतन चोर सन्तोष कुर्रे, रायगढ़ से बरेकेलकला गांव में चोरी की बाइक बेचेने आ रहा है.

इस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और सन्तोष कुर्रे को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने साथी नरेंद्र जोल्हे के साथ 2 बाइक चोरी करने की जानकारी दी और बाइक को 2 लोगों आसिफ खान और सुमित मनहर को बेचने का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस ने 2 बाइक को बरामद किया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

error: Content is protected !!