जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में रामनवमी के अवसर पर भाजपा द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया और कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम के नारे लगाए.
जैजैपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने बताया कि रामनवमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई, जिसकी व्यापक तैयारी पूरी की गई थी. जैजैपुर के रेस्ट हाउस से शोभायात्रा की शुरुआत हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए राम-जानकी मंदिर पहुंची, जहां महाआरती का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए.