जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में सत्र 2021-22 का परिणाम 31 मार्च 2022 को घोषित किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षार्जन के क्षेत्र में एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में ऑनलाइन व ऑफलाईन शिक्षा प्राप्त की व सत्र भर की समस्त परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसका प्रवीण्य सूची प्राचार्य सोनाली सिंह व डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के द्वारा घोषित किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार है। कक्षा पहली आशुतोष राठौर (99%) व आरोही गुरनानी (99%), कक्षा दूसरी श्रीयांश दुबे (98.1%), कक्षा तीसरी धैर्य श्रीवास (97%), कक्षा चौथी (अ) आलोक चतुर्थी (97.9%), कक्षा चौथी (ब) अक्षत महोबिया (99.6%), कक्षा पांचवी स्वप्निल सोन (97.9%), कक्षा छठवी यश साहू (95.2%), कक्षा सातवी आर्ची बजाज (91.7%), कक्षा आठवी मुक्तिका देवांगन (94.7%), कक्षा नवमी ऐंजल राठौर (89.1%) रहे तथा समस्त छात्रों ने शत् प्रतिशत् अंको के साथ विद्यालय को गौरवान्वित करते हुए।
इन छात्रो ने अपनी प्रतिभा से अपने माता-पिता के साथ विद्यालय का भी गौरव बढ़ाया। संस्था के प्रबंधक आलोक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, बबिता धानुका, प्राचार्या सोनाली सिंह, एवं समस्त प्रबंधन समिति, पालक सलाहकार समिति, फीस नियंत्रण समिति एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।