Dead Body Detection : Janjgir. रेलवे ट्रैक के सामने कूदकर खुदकुशी करने वाले युवक की हुई पहचान

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के जवाहर पारा रेलवे ट्रैक में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने खुदकुशी कर ली थी. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई थी और मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. घटना के एक दिन बाद युवक की पहचान हो गई है और मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान हो गई है और मृतक युवक का नाम शशिकांत तिवारी बताया जा रहा है, जो खटोला गांव का रहने वाला था. फिलहाल, खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया है.

error: Content is protected !!