जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के शासकीय साहेब कबीर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोता में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को आज साइकिल का वितरण किया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से पोता के सरपंच रुपेश गवेल, चंद्रकुमार गवेल, चंद्र कुमार चंद्रा, कनीराम गवेल उमेश कुमार गवेल एवं शाला विकास समिति के सभी सदस्य तथा स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आर. चन्द्रा और सभी शिक्षक-शिक्षिका आशा भारद्वाज, भोजराम यादव, सीमारानी मिंज, हीराबाई बंजारे, दिलीप विश्वकर्मा, गायत्री भारद्वाज, सुरेंद्र चन्द्रा, ललिता मन्नाडे, आरती पटेल, लिपिक सुनीता बंजारे, रामलखन श्रीवास, ममता बरेठ उपस्थित थे.